Tag Archives: school

दिल्ली : केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 8वीं क्लास तक के बच्चों को स्कूल बुलाने पर लगाई रोक

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने स्कूल जाने वाले छात्रों लिए आज बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 8वीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल बुलाने पर रोक लगा दी गई है। शिक्षा निदेशालय ने आज यानी बृहस्पतिवार को अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली में स्कूलों के किसी भी कक्षा के विद्यार्थी को अगले आदेश तक नए अकादमिक सत्र में ना बुलाया जाए।

उत्तर प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल चार अप्रैल तक बंद, पढ़िए पूरी खबर  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश में फिर सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देख शासन ने निर्णय लिया है कि कक्षा आठ तक के सभी स्कूल चार अप्रैल तक बंद रहेंगे।

बता दें कि होली के त्योहार को देखते हुए सभी स्कूल 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए थे। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि अब कोरोना के मामले बढ़ते देख शासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल रविवार तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं है, लेकिन जुलूस, कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह के लिए अब प्रशासन की अनुमति जरूर लेनी होगी।

प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मार्च में हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 1368 नए रोगी मिले हैं। पांच मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान लगातार चौथे दिन लखनऊ में 400 से अधिक मरीज मिले हैं। मंगलवार को 446 नए संक्रमित मामले और चार मरीजों की मौत हुई है।

बताते चलें कि लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिर तीन हजार के करीब पहुंच गई है। सचिवालय में खाद्य एवं रसद विभाग के बाद अब वित्त विभाग में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है। विशेष सचिव ओपी द्विवेदी और कुछ कर्मचारियों के भी कोरोना संक्रमित होने सूचना मिली है। पहले खाद्य एवं रसद विभाग में 14 कर्मचारी संक्रमित पाए जा चुके हैं। इन दिनों लगभग सभी दफ्तरों, प्रतिष्ठानों में रोजाना कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ रही है। कभी सचिवालय, कभी बैंक, कभी स्कूल, कभी होटल तो कभी पुलिस, रेलकर्मी या नगर निगम कर्मी पॉजिटिव हो रहे हैं।

बुलंदशहर : स्कूल में हिंसक हुई शिक्षिकाएं, हाथापाई का वीडियो वायरल

बुलंदशहर। जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षिकाओं के बीच हाथापाई  और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में शिक्षिकाएं आपस में हाथापाई करती दिख रही हैं। वीडियो दरियापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। जहां स्कूल स्टाफ द्वारा  शिक्षिकाओं के बीच हाथापाई का वीडियो पहले मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

फिलहाल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है।

ओडिशा में आज से खुल गए स्कूल, एग्जाम से पहले 100 दिन चलेंगी क्लासेज

ओडिशा। कोरोना वायरस महामारी के कारण आज शुक्रवार से कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए। अधिकारियों द्वारा विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कड़ाई से लागू किये जाने की बात कही गई है।

मई में वार्षिक परीक्षाओं में उपस्थित होने से पहले कक्षा 10 और 12 के छात्रों को 100 दिनों का कक्षा शिक्षण दिया जाएगा। कक्षाएं शनिवार और रविवार को भी आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 के छात्रों के लिए कक्षाएं 8 जनवरी से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 के छात्रों के लिए 8 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी।

नोटिस के मुताबिक दसवीं कक्षा के लिए क्लासेज 8 जनवरी से 26 अप्रैल के बीच और प्रैक्टिकल परीक्षा 27 अप्रैल से 2 मई के बीच होगा। जबकि 12वीं के लिए कक्षाएं 8 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच और प्रैक्टिकल एग्जाम 29 अप्रैल से 14 मई के बीच होगा।

जानिए, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ओडिशा में कब से खुलेंगे स्कूल

ओडिशा। राज्य सरकार ने दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को 8 जनवरी, 2021 से खोलने का आदेश दे दिया है। हालांकि, स्कूलों को केवल उन्हीं छात्रों के लिए खोला जाएगा जो कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद पड़े स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में ओडिशा सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि स्कूल 8 जनवरी से कक्षा 10 और 12वीं के छात्रों के लिए फिर से खुलेंगे। सरकार ने सभी स्कूलों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का भी आदेश दिया है।

मई में वार्षिक परीक्षाओं में उपस्थित होने से पहले कक्षा 10 और 12 के छात्रों को 100 दिनों का  शिक्षण दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार कक्षाएं शनिवार और रविवार को भी आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 के छात्रों के लिए कक्षाएं 8 जनवरी से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 के छात्रों के लिए 8 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी।

नोटिस के मुताबिक दसवीं कक्षा के लिए क्लासेज 8 जनवरी से 26 अप्रैल के बीच और प्रैक्टिकल परीक्षा 27 अप्रैल से 2 मई के बीच आयोजित की जाएगी। जबकि 12वीं के लिए कक्षाएं 8 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच और प्रैक्टिकल एग्जाम 29 अप्रैल से 14 मई के बीच आयोजित किए जाएंगे।

 

जानिए, केरल समेत किन-किन राज्यों मे आज से खुले स्कूल

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन देश के कई राज्यों में महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोल दिया गया। केरल, कर्नाटक और असम में स्कूल आज से खोल दिए गए। स्कूल में कोरोना से बचाव संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण मार्च से ही स्कूल बंद थे।

केरल में आज यानी एक जनवरी से स्कूलों को खोल दिया गया है। कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं निर्धारित छात्रों के साथ सीमित घंटों में चलाई जाएंगी। एक टीचर ने बताया, ‘इतने लंबे समय बाद छात्रों को देखकर खुशी हो रही है। क्लास में 10 छात्रों को ही आने की अनुमति है।

असम में सभी स्कूल और दूसरे शैक्षणिक संस्थान 1 जनवरी से दोबारा शुरू हो गए हैं। असम में प्राथमिक स्कूलों से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर के संस्थान खोल दिए गए हैं। बता दें कि असम में सितंबर महीने से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जा रहे हैं।