Tag Archives: SHUBHENDU ADHIKARI

शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को मिली Y+ सिक्योरिटी, जानिए कैसा होगा सुरक्षा का घेरा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी है। मंत्रालय ने दोनों ही सांसदों को वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा की है। सीआरपीएफ के जवान इनकी सुरक्षा करेंगे। आपको बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले इन्होंने टीएमसी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ गया। सत्तारूढ़ टीएमसी ने बीजेपी पर बदले की भावना से काम करने और उनके नेताओं को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनाव हराने वाले शुभेंदु अधिकारी पर भी विरोधियों ने इस केस में शामिल होने के आरोप लगाए।

 

 

पश्चिम बंगाल : नंदीग्राम में बड़ा उलटफेर, सुवेंदु अधिकारी ने ममता को हराया

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बहुमत हासिल हो चुका है। लेकिन नंदीग्राम सीट जो यहां की सबसे हाईप्रोफाइल सीट मानी जा रही थी वहां पर बड़ा खेला हो गया। यहां ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ने 1622 वोटों से ममता को हराया दिया है।

ममता ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और उन्होंने कहा कि नंदीग्राम को भूल जाइए पूरे पश्चिम बंगाल के नतीजों को देखिए कैसी प्रचंड जीत पार्टी को मिली है। हालांकि इसके पहले खबर आ रही थी ममता ने यह सीट 1200 वोट के अंतर से जीत ली है।

बता दें कि वोटों की गिनती के दौरान नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच गजब की टक्कर देखने को मिली। मतगणना के दौरान कभी बनर्जी आगे तो कभी सुवेंदू अधिकारी लेकिन आखिरी राउंड की काउंटिंग में पासा पलटा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को नंदीग्राम सीट से हार गईं।

शुवेंदु अधिकारी ने TMC सुप्रीमो को कुछ इस अंदाज में दिया जवाब, कहा- PMMODI के खिलाफ बोलना भारत का अपमान  

नई दिल्ली। बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए प्रहार का करारा जवाब दिया है।

शुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि आपको (ममता बनर्जी) को COVID के खिलाफ पीएम मोदी का टीका लेना होगा। वह पीएम चुने गए हैं। उनके खिलाफ बोलना लोकतंत्र के खिलाफ बोलने जैसा है। जब आप उनके खिलाफ बोलते हैं तो वो भारत माता के खिलाफ बोलने के बराबर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश में वैक्सीन नहीं है, इसलिए आपको पीएम मोदी का टीका लेना होगा।

 

 BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने दाखिल किया नामांकन, कहा-इस बार भारी अंतर से बनाएंगे सरकार  

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनौती देने वाले BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं नामांकन से पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने हल्दिया में रोड शो किया।

इस मौके पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लाएगी। प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं। इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे।