Tag Archives: Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर : 13 मार्च से शुरू होगा कपिलवस्तु महोत्सव, इस दिन होगा समापन

सिद्धार्थनगर। जिले के स्थापना दिवस पर लगने वाला कपिलवस्तु महोत्सव इस बार भी लगेगा। यह महोत्सव तीन दिन तक चलेगा। महोत्सव 13 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेगा।

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि इस बार कोरोना काल के चलते देर से कपिलवस्तु महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जो कि तीन दिन चलेगा। अगले साल से यह महोत्सव हर वर्ष की तरह 7 दिन मनाया जाएगा। इस बार महोत्सव में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास , मैथिली ठाकुर, सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री व हेमा मालिनी,  भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

रिपोर्ट- रविन्द्र कुमार

 

सिद्धार्थनगर : विश्व की सबसे लंबी तिरंगा यात्रा निकाल नेताजी को किया नमन

सिद्धार्थनगर। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 जयंती के मौके पर शनिवार को तिरंगा समिति ने जिले में विश्व की सबसे लंबी तिरंगा यात्री निकाली। 15 किलोमीटर लंबी इस तिरंगा यात्रा में मोहाना चौराहे से शुरू होकर जिला मुख्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बता दें कि इससे पहले गोरखपुर में नेताजी की जयंती के मौके पर साल 2020 में 13 किमी लंबी तिरंगा यात्रा निकाल गई थी। अब उसी तिरंगा समिति ने सिद्धार्थनगर में 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकालकर नया विश्व रिकार्ड बनाया है।
तिरंगा समिति के केंद्रीय संयोजक रघुवंश हिंदू ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में यह विश्व की सबसे लंबी तिरंगा यात्रा है। इसके पहले गोरखपुर में 13 किमी लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। आज जनपद सिद्धार्थनगर में जिलाध्यक्ष रमेश वर्मा के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक रमेश वर्मा उमेश यादव, सत्यनारायण कसौधन, विजय प्रजापति, सत्यम उपाध्याय समेत सभी स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

सिद्धार्थनगर :  ITI कॉलेज में छात्र की सिर कटी लाश मिलने के मामले का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत  निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज में सिर कटी लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया।

पुलिस ने बताया की शुक्रवार को सूचना मिली की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सेमरी चौराहा स्थित  पूर्वांचल बैंक के सामने से नेपाल भागने की फिराक में  हैं और वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस  ने संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रेम प्रसंग और ब्लैकमेल करने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने बताया कि पिंटू पाल ने मृतक  विकास को शराब पिलाने के बहाने शारदा बुक डिपो इटवा पर ले गए, जहां पर पहले से ही अतुल दुबे उसका इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद पंकज गौतम व पिंटू पाल मोटरसाइकिल से आए और चारों एक साथ ही एक ही बाइक पर बैठकर गए। तभी बीच में ये लोग शराब लेकर आईटीआई कॉलेज की छत पर चले गए। शराब पीने के बाद अतुल दुबे और पंकज गौतम ने विकास को पकड़ लिया और पिंटू पाल ने ब्लेड से विकास की गर्दन काट दी।

रिपोर्ट -रवीन्द्र कुमार कश्यप

सिद्धार्थनगर : गिरोह बनाकर चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार, सामान बरामद

सिद्धार्थनगर। सदर और एसओजी की टीम ने बुधवार देर शाम जमुआर नाले के पास से गिरोह बनाकर चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों के पास से सोने, चांदी के जेवर, नकदी और डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम एसओजी व सदर टीम ने गश्त के दौरान जमुआर नाले के पास से इन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन चोरों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि ये चारों चोर चोरी का सामान बेचने के लिए नेपाल जाने की फिराक में थे। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम को 5 हजार रुपये का इनाम भी दिया है।
रिपोर्ट -रवीन्द्र कुमार कश्यप

पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने सिद्धार्थनगर पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष   

सिद्धार्थनगर। जिले में आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे। जिले की सीमा पर  बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व विधायक श्यामधनीराही समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष के साथ बीजेपी के सांसद जगदम्बिका पाल भी मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष जिले के लोहिया कला भवन में कार्यकर्ताओं के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा कर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का मंत्र दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उपचुनाव व शिक्षक एमएलसी चुनाव के बाद आगामी पंचायत चुनावों राज्यों में होने वाला है। राज्यों में जनपदवार प्रदेश प्रभारी व प्रदेश के संगठन व प्रदेश के महामंत्री ज़िलेवार प्रवास कर रहे हैं, जिसके क्रम में वह आज ज़िला सिद्धार्थनगर आए हैं।