Tag Archives: SinghuBorder

किसान आंदोलन : सिंघु बॉर्डर पर ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के चलते ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार दिल्ली के सिंघु बॉर्डर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर रही है। सिंघु बॉर्डर से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों को लोग होकर गुजरते हैं। जिसके चलते अब ट्रैफिक को कई किलोमीटर के दायरे में घुमाकर नेशनल हाईवे-44 पर भेजा जा रहा है।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए तैनात है। रात के समय में ही है बीवी क्लॉक को दिल्ली से बाहर भेजा है क्योंकि दिल्ली का मेन सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन के कारण बंद है, जिस कारण ट्रैफिक को नियंत्रण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट- प्रदीप सिंह उज्जैन

किसान आंदोलन : सिंघु बॉर्डर पर हंगामा, लाठी चार्ज कर पुलिस ने हालात को किया काबू

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसानों का आंदोलन 65वें दिन शुक्रवार को भी जारी है। बृहस्पतिवार को किसान नेता राकेश टिकैत की आंखों से गिरे आंसुओं के बाद आंदोलन एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। सिंघु बॉर्डर पर किसानों स्थानीय लोगों में हिसंक झड़प हो गई। जिसमें पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

जानकारी के अनुसार स्थानीय होने का दावा करने वाले करीब 150 से ज्यादा लोग शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर के धरनास्थल के करीब पहुंचकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे। कथित स्थानीय प्रदर्शनकारी किसानों से जल्द सिंघु बॉर्डर को खाली कराने की मांग की। साथ ही ये लोग ‘तिरंगे के अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ जैसे नारे लगा रहे थे, जिसके बाद दोनों गुटों में संघर्ष और पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, जिसमें कई लोग घायल हो गए। फिलहाल, तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।