Tag Archives: SubhashChandraBose

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए समिति का होगा गठन

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मानने के लिए मोदी सरकार एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेगी। इस समिति की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

बता दें कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार होते हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। उनका ‘जय हिन्द’ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया।

 

बताते चलें कि हाल के दिनों में, भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अनमोल विरासत को संरक्षित और संरक्षित करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। लाल किले, नई दिल्ली में नेताजी पर एक संग्रहालय स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन 23 जनवरी 2019 को प्रधान मंत्री ने किया था। ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल भवन में कोलकाता में एक स्थायी प्रदर्शनी और नेताजी पर एक लाइट एंड साउंड शो की स्थापना की योजना बनाई गई है।