Tag Archives: sucide

बेटे की मौत के गम से दुखी परिवार , 4 लोगों ने लगाई फांसी

राजस्थान के सीकर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में बेटे की मौत से अवसाद में चल रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों ने रविवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि करीब पांच माह पूर्व अपने बेटे की मौत से अवसाद में चल रहे पुरोहितजी की ढाणी निवासी हनुमान प्रसाद (45) ने रविवार को अपनी पत्नी तारा (40) और दो पुत्रियों पूजा (22), अनु (20) के साथ घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि बेटे की मौत के बाद से ही पूरा परिवार अवसाद में था।

उन्होंने बताया कि हनुमान प्रसाद के घर में एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें प्रसाद ने लिखा है कि,” बेटे की मौत के बाद से ही हमें जीने का मन नहीं है, हम जीना नहीं चाहते है.. हमारा सहारा सब कुछ वही था। उन्होंने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पुलिस ने बताया कि करीब पांच माह हनुमान प्रसाद के जवान बेटे का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और तभी से पूरा परिवार अवसाद में था।

टिकटॉक गर्ल पूजा आत्महत्या केस, फडणवीस बोले- हो सकता है ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसा हश्र

टिकटॉक गर्ल पूजा चव्हाण की आत्महत्या के बाद संदेह के घेरे में आए महाराष्ट्र के वनमंत्री संजय राठौड़ के इस्तीफे की मांग पर राज्य सरकार के गोलमाल रवैये को लेकर भाजपा ने तंज कसा है। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने पूजा चव्हाण प्रकरण की तुलना फिल्म नो वन किल्ड जेसिकासे की है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस प्रकरण को दबाने का प्रयास कर रही है। इस केस में पुलिस के पास भरपूर सबूत हैं, लेकिन कार्रवाई शून्य है।

 

फडणवीस ने कहा कि पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है। यह नो वन किल्ड जेसिकाजैसा मामला है। साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म नो वन किल्ड जेसिकाएक सच्ची घटना पर आधारित है। मॉडल जेसिका लाल को रेस्टॉरेंट में इसलिए गोली मार दी गई थी, क्योंकि उसने रात में रेस्टॉरेंट का समय खत्म होने के बाद ड्रिंक सर्व करने से मना कर दिया था। हत्यारे पर शराब के नशे से ज्यादा नशा इस बात का था कि वह मंत्री का बेटा है। 

केरल में बिजली कटने पर विरोध में शख्स ने की आत्महत्या, इलाज के दौरान मौत

केरल के तिरुवनंतपुरम के पास 39 वर्षीय शख्स की जलने के कारण मौत हो गई। एक दिन पहले उन्होंने अपने घर की बिजली का कनेक्शन काटे जाने के विरोध में कथित रूप से खुद को आग लगा ली थी। यह संदिग्ध रूप से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता का मामला है।

 

पुलिस ने बताया कि नेय्यात्तिनकारा के निवासी सनील ने मंगलवार रात को खुद पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली थी। उनकी आज सुबह शहर के एक अस्पताल में मौत हो गई।

 

उन्होंने बताया कि सनील एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने डॉक्टरों को बिजली का कनेक्शन काटे जाने के मसले के बारे में बताया था।

पुलिस ने कहा, ‘हमें अन्य तथ्यों को भी सत्यापित करने की जरूरत है।’

 

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पीड़ित के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा केरल राज्य बिजली बोर्ड के अधिकारियों पर कथित रूप से दबाव डालने के बाद उनके घर की बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था।

सनील ने पिछले साल दिसंबर में स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ा था लेकिन हार गया था।

 

 

 

 

बिजली बिल न भर पाने से परेशान किसान ने किया सुसाइड,बेटी ने भी पीया कीटनाशक

बिहार। एक तरफ दिल्ली के बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में बैठे हैं तो दूसरे ओर आज भी किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। बिहार के रोहतास जिले से ऐसा ही आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। बिहार में बिजली का बिल के कारण एक किसान ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया की बिहार के रोहतास जिले के नौगैन गांव में अपने घर पर ही अपनी जान लेली।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद, किसान की 14 साल की बेटी ने भी कीटनाशक का सेवन करके अपनी जान लेनी की कोशिश की, लेकिन समय पर चिकित्सा सहायता मिलने के कारण उसे बचा लिया गया।

48 साल के मृतक किसान की छह बेटियां थीं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है।

किसान की पत्नी दरिगांव पुलिस स्टेशन में कहती हैं, “मेरे पति हमारी बाकी चार बेटियों की शादी के लिए पहले से ही चिंतित थे। बिजली के भारी बिल के कारण वह बहुत उदास थे और इसलिए शायह उन्होंने खुद की जान ले ली।”

 वहीं स्टेशन हाउस अधिकारी  उमेश कुमार ने कहा, किसान के पास पैतृक जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा था, जिस पर वह सब्जियों की खेती करता था और एक इलेक्ट्रिक पंप सेट का इस्तेमाल करता था।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी इंजीनियर प्रेम कुमार प्रवीण ने कहा कि किसान ने 2010 में बिजली कनेक्शन लिया था। उन्होंने 2014 में  10,000 रुपये, 2020 में 10,000 रुपये और फरवरी के पहले सप्ताह में 5,000 जमा किए थे और राशि में 23,000 रुपये अभी बकाया थे। लेकिन उसका कनेक्शन चल रहा था। इस राशि के लिए कोई अपना जीवन कैसे समाप्त कर सकता है?

रोहतास के जिला मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए कार्यकारी इंजीनियर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Tik Tok Star डेझरिया शैफर ने की आत्महत्या,पढिये पूरी खबर

नई दिल्ली। अमेरिकी टिक-टॉक स्टार डेझरिया शैफर ने आत्महत्या कर ली है। सोशल मीडिया पर Bxbygirlldee और Dee के नाम से फेमस डेझरिया ने सिर्फ 18 साल की उम्र में अपनी ज़िंदगी को खत्म कर लिया। हालांकि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। डेझरिया की मौत से उनके फैंस और परिवार वाले शॉक्ड हैं। मामले का पता चलते ही पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

डेली मेल की खबर के मुताबिक डेझरिया के माता-पिता ने बेटी की मौत की खबर को कनफर्म किया है। मां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए डेझरिया के फैंस को इस बारे में जानकारी दी है कि टिक टॉक स्टार अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

आत्महत्या करने से कुछ दिन पहले ही डेझरिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसकी टैग लाइन थी ‘लास्ट पोस्ट’। अपने वीडियो के साथ डेझरिया ने लिखा था, ‘हां मुझे पता है, मैं आप सभी को परेशान कर रही हूं और ये मेरा आखिरी पोस्ट है।’ आपको बता दें कि डेझरिया की टिक टॉक पर अच्छी ख़ासी फैन फॉलोइंग थी। वहीं डेझरिया यूट्यूब पर भी Bxbygirlldee नाम से अपना एक चैनल चलाती थीं जिस पर वो अपने वीडियोज़ शेयर करती थीं।

पिता ने कहा, ‘मैं इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था, वह मेरी सबसे अच्छी छोटी सी दोस्त थी। वो बहुत खुश रहती थी और जब भी मैं घर आता था तो रोड पर ही मुझे देखकर बहुत एक्साइटेड हो जाती थी। मैं अब बस उम्मीद कर सकता हूं कि काश उसने मुझसे अपनी समस्याओं के बारे में बताया होता जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली।

हम जरूर उसका हल निकाल लेते। मैं दोबारा तुम्हारा हाथ पकड़ना चाहती हूं बेटी। अब मैं जब घर आऊंगा, तब वहां वो मेरा इंतजार नहीं कर रही होंगी। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरी बेटी को प्यार और सपोर्ट किया।’ पिता Raheem Alla के अलावा डेझरिया के ब्वॉयफ्रेंड ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

 

घरेलू विवाद में महिला ने दी जान, ससुराल वालों की पिटाई के डर से पति ने भी की आत्महत्या

लखीमपुर खीरी। जिले के गोला कोतवाली क्षेत्र के बिझौली गांव में महिला का शव फंदे पर झूलता पाया गया। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा किया। आरोप है कि महिला के पति की पिटाई कर दी। मंगलवार को उसके पति का शव भी गांव के बाहर लटकता पाया गया। दोनों पक्ष हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि मामला खुदकुशी का है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बिझौली निवासी शिवदास के बेटे कुंवर सिंह का विवाह दो साल पहले ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव धनमुनियापुर निवासी बीना के साथ हुआ था। कुछ दिन सब कुछ ठीक चला। अभी कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन रहने लगी।

बात मारपीट तक पहुंच जाती थी। गांव वाले बताते हैं कि सोमवार शाम को भी कुंवर सिंह और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी और मारपीट हुई। उसके बाद उसकी पत्नी घर में ही फंदे पर झूलती मिली। बीनू की मौत की खबर उसके मायके बालों को दी गई।

मायके वाले बिझौली पहुंचे और पुत्री की मौत से आपा खो बैठे। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कुंवर सिंह से मारपीट की और हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमे की बात कही। इसके बाद कुंवर सिंह घर से भाग गया। उसका शव मंगलवार को गांव के पूरब एक पेड़ से लटका पाया गया। कुंवर सिंह के परिजनों का आरोप है कि उसे मारकर लटका दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेजा है।

वेबसाइट फिर बनी मौत की वजह,आखिर कब तक होती रहेंगी ऐसे ही मौते

महाराष्ट्र। जलगांव में एक 13 वर्षीय किशोर ने अपने रिश्तेदार के घर में फांसी लगाकर जान दे दी। जांच में सामने आया है कि खुदकुशी करने से पहले उसने मोबाइल पर एक वेबसाइट खोली थी, जो मौत का समय बताने का दावा करती है।

सब-इंस्पेक्टर विशाल सोनावने ने बताया कि किशोर तुकारामवाड़ी निवासी एक रिश्तेदार के साथ रहता था। उसने घर में अकेले होने के दौरान फांसी लगा ली। घटना के बारे में पता चलने पर परिजन उसे जलगांव सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि हमें शक है कि कुछ वेबसाइट के प्रभाव में आकर बच्चे ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।  दरअसल, फांसी लगाने से कुछ देर पहले बच्चे ने अपने मोबाइल पर एक वेबसाइट खोली थी।

इस पर किसी भी व्यक्ति की मौत का वक्त बताने का दावा किया गया था। माना जा रहा है कि बच्चे ने खुद से जुड़ी जानकारी भरकर उस वेबसाइट पर मौत की तारीख देखी। इसके बाद फांसी के फंदे पर झूल गया।

मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने की आत्महत्या, दोस्तों और परिवार के सदस्यों से की जा रही है पूछताछ

मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे की आत्महत्या का मामला सामने आया है। बोरीवली में अपने आवास पर इंस्पेक्टर ने अपने बेटे को मृत पाया। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। युवक की मौत का कारण अभी आत्महत्या ही बताया जा रहा है।

बता दे, मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर के मृत बेटे का नाम मनीष है, जिसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। वह बोरीवली पुलिस क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहता था। जहां एक कमरे की छत से मनीष को लटका पाया गया। मृत के पिता खेरवाड़ी इलाके में तैनात हैं।

पुलिस को संदेह है की मौत का कारण आत्महत्या हो सकती है। इतना ही नहीं मनीष के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि वह अपने दम पर कठोर कदम उठा रहा है और इसके पीछे किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।