Tag Archives: Sudheer Singh

गोरखपुर : पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे जिला बदर माफिया सुधीर सिंह को पुलिस ने धर दबोचा  

गोरखपुर। जिला बदर माफिया सुधीर सिंह को 2 जून की रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी घेराबंदी की, तो वो पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके कुछ दिन पूर्व शहर में एक शादी समारोह में उसकी मौजूदगी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर फायर कर वो फरार हो गया था। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्‍या और हत्‍या के प्रयास समेत अनेक धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। पिछले माह जिला प्रशासन ने उसकी 80 लाख कीमत की दो लग्‍जरी फार्रच्‍यूनर कार जब्त और दिसंबर माह में मकान की कुर्की की थी।

गोरखपुर की गीडा पुलिस को सूचना मिली कि वर्तमान में सहजनवां के कालेसर का रहने वाला सुधीर सिंह जो स्‍थायी पता भवैया असन्‍दा बाराबंकी जिले का रहने वाला है।  वो अपने गांव गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के अमरौटा गांव में आकर 2 जून की रात लोगों को धमकी दे रहा है। पुलिस ने इस सूचना पर अमरौटा गांव के बाहर ही घेराबंदी कर दी। रात 10.25 बजे पुलिस टीम को एक युवक गांव की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर वो पीछे मुड़कर जाने लगा। जब पुलिसवालों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस टीम पर अवैध पिस्‍टल से फायर कर दिया।

बता दें कि गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के कालेसर के रहने वाले निर्वमान ब्‍लॉक प्रमुख और गैंगस्‍टर में निरुद्ध माफिया सुधीर सिंह का नाम जिले के टॉप-10 बदमाशों की फेहरिस्‍त में शामिल है। यही कारण है कि पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्‍य के पद के लिए पत्‍नी अन्‍नू सिंह का पर्चा खारिज कर दिया गया। इसके साथ ही दिसंबर माह में उसकी संपत्ति को कुर्की की कार्रवाई के तहत नोटिस भी चस्‍पा किया और छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया।

एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने बताया कि उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्‍या, हत्‍या के प्रयास, आर्म्‍स एक्‍ट के तहत 35 मुकदमें दर्ज हैं। उन्‍होंने बताया कि उसके पास से अवैध पिस्‍टल और कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ आर्म्‍स एक्‍ट की धारा 25/3 और पुलिस टीम पर फायर करने के आरोप में आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रामगढ़ताल पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वो पुलिस टीम पर फायर कर फरार हो गया था। 2 जून की रात गीडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले महीने 28 मई को इनकी 80 लाख कीमत की दो लग्‍जरी गाडि़यां बरामद कर जप्‍त किया गया है। इनकी और अवैध संपत्ति और खातों को पुलिस खंगाल रही है, उसे भी जब्त कर सीज की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- सचिन यादव