Tag Archives: Suresh Khanna

कोरोना से जंग से जीतने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी : सुरेश खन्ना

मेरठ।  प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संबंधित की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अनावश्यक लोगों की आवाजाही पर नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस और इलाज के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जाए। मेडिकल कॉलेज परिसर को पहले सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अन्य अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पहले से ज्यादा अब दोबारा लोगों में बढ़ रहा है, जिसको लेकर मेरठ के हालात बहुत नाजुक बन चुके हैं और मेरठ में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ रहा। कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें और मास्क अवश्य लगाएं।