Tag Archives: Tejas Train

आज से फिर पटरी पर दौड़ेगी प्राइवेट ‘तेजस’ ट्रेन, रेलवे ने अफवाहों पर ट्वीट कर लगाया विराम

नई दिल्ली। कोरोना काल ने देश की प्रगति पर किंचित विराम अवश्य लगा दिया था, लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी वापस पटरी पर लौटने लगी है। इसी के चलते बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक बार फिर से पटरी पर दौड़ती हुई नजर आयेगी। 14 फरवरी यानी आज से तेजस लखनऊ-दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई की पटरियों पर फिर से दौड़ने लग जायेगी। बता दें कि आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी देते हुए बताया।

लखनऊ-नई दिल्ली का किराया व टाइमिंग 

लखनऊ-नई दिल्ली, और अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली यह प्राइवेट ट्रेन हफ्ते में चार दिन ही चलती है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को इसका संचालन किया जाता है। लखनऊ और नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन के एसी चेयर कार का किराया 998 रुपये होता है जबकि एग्जेक्यूटिव चेयर कार किराया 2006 रुपये होता है। वहीं नई दिल्ली से लखनऊ आने पर एसी चेयर कार का किराया 1155 रुपये और एग्जेक्यूटिव चेयर कार किराया 2142 रुपये हो जाता है।

मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद का किराया व टाइमिंग 

यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद निजी तेजस एक्सप्रेस को 14 फरवरी से सप्ताह में चार दिन पुन: चलाने का निर्णय लिया है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण यात्रियों की अपेक्षाकृत कम संख्या को देखते हुए आईआरसीटीसी द्वारा इस ट्रेन को 24 नवम्बर से रद कर दिया गया था। मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से दोपहर 3.50 बजे प्रस्थान कर और उसी दिन रात 10 .05 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। अहमदाबाद से सबेरे 6.40 बजे प्रस्थान कर और उसी दिन दोपहर 1.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ये सेवाएं 14 फरवरी से हर शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेंगी।

आईआरसीटीसी संचालित यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा और नडियाड स्टेशनों पर रुकेगी। मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस के एसी चेयर कार का किराया 1124 रुपये होता है जबकि एग्जेक्यूटिव चेयर कार किराया 2053 रुपये होता है। वहीं अहमदाबाद से लखनऊ आने पर एसी चेयर कार का किराया 1140 रुपये और एग्जेक्यूटिव चेयर कार किराया 2064 रुपये हो जाता है। मांग के आधार पर किराया बढ़ता और घटता भी रहता है।

होली या 1 अप्रैल से पूरी तरह बहाल नहीं होगी यात्री ट्रेन सेवा

इस बीच, रेलवे ने अप्रैल में यात्री ट्रेन सेवा पूरी तरह बहाल करने की खबरों से इनकार किया है। रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा कि इस तरह की खबरें आ रही हैं कि अप्रैल से यात्री ट्रेन सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी जाएंगी। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से हम लगातार स्पष्टीकरण देते रहे हैं। हम फिर से बताना चाहते हैं कि यात्री ट्रेन सेवाओं को पूरी तरह बहाल करने के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। रेलवे ने अपने बयान में कहा कि हम अपनी ट्रेन सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाते रहे हैं। 65 फीसद से ज्यादा ट्रेनें पहले ही पटरियों पर दौड़ रही हैं। 250 से ज्यादा ट्रेनों को तो अकेले जनवरी में बहाल किया गया।

14 फरवरी से फिर पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, जानिए दिल्ली से लखनऊ का किराया?

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की ओर से संचालित होने वाली देश की पहली प्रइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली-लखनऊ और मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर 14 फरवरी से फिर चलेंगी। कोविड-19 के चलते इन ट्रेनों का संचालन करीब दस महीने बंद रहा।

आइआरसीटीसी का कहना है कि पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस को फिर शुरू करने की मांग बढ़ रही थी। इसलिए रेल मंत्रालय ने फिर से इसका संचालन शुरू करने को नई समयसारिणी में मंजूरी दे दी है। हालांकि इसमें यात्रा के लिए वैश्विक महामारी के सभी प्रोटोकाल का पालन सख्ती से करना होगा। आइआरसीटीसी ने कहा है कि नए शेड्यूल के साथ रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है।

हर हफ्ते चार दिनों शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार के लिए इसकी सभी सीटों की टिकट बुकिंग की जाएगी। लखनऊ से नई दिल्ली के लिए किराया 870 रुपये और कानपुर से नई दिल्ली के लिए 780 रुपये होगा। प्रत्येक ट्रेन में तीस दिन पहले से टिकट की एडवांस बुकिंग होगी।

आईआरसीटीसी के मुताबिक प्रत्येक तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में 700 से अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता होती है। यात्रा के दौरान लोगों को कोविड-19 सुरक्षा किट प्रदान की जाएगी जिसमें हैंड सैनिटाइजर की एक बोतल, एक मास्क और एक जोड़ी दस्ताने होंगे।