Tag Archives: Tejas

पूर्व सैनिक दिवस पर बोले रक्षामंत्री, कहा- तेजस के निर्माण से पैदा होंगे नौकरियों के अवसर

नई दिल्ली। पूर्व सैनिक दिवस पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज कर्नाटक पहुंचे हैं। जहां पर रक्षामंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सेना के जवानों जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है, वह अभूतपूर्व है। हम देश के सम्मान पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने दे सकते। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है कि ‘Once a soldier, Always a Soldier’। यह ‘वेटरेंस डे’ हमें याद दिलाता है उन Sacrifices की, जो आपने और आपके परिवार ने आपके द्वारा की गई देश की सेवा के दौरान दी है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अब सरकार ने देश में रक्षा सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 83 तेजस विमान की मैन्युफैक्चरिंग का ऑर्डर HAL को दिया गया है। इस निर्णय से देश में करीब 50,000 नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

पूर्व सैनिक दिवस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि देश के पूर्व सैनिकों के लिए मैं हमेशा कुछ न कुछ करूं। हालांकि, आप लोगों के द्वारा किए गए सेवाओं की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती है, पर सरकार का हमेशा प्रयास रहता है कि वह आप के और आपके परिवार के सम्मान और देखभाल में जितना हो सके वह करे।

पूर्व सैनिकों के बीच उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहती है, कि हम आपकी जिम्मेदारियों का बोझ कुछ कम कर सकें। हमारी सरकार के रहते कुछ ग्रांट्स दिए गए हैं जैसे बच्चों की शिक्षा और विवाह अनुदान, मेडिकल ग्रांट आदि उसी दिशा में लिए गए कुछ कदम हैं।