Tag Archives: Unnav

उन्नाव : निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष ने BJP को याद दिलाया आरक्षण का वादा

उन्नाव। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद के आह्वान पर पूरे प्रदेश में बीजेपी को अपना किया गया आरक्षण का वादा याद दिलाने को लेकर निषाद पार्टी ज्ञापन दे रही है। इसी क्रम आज निषाद पार्टी के उन्नाव जिले के जिलाध्यक्ष रामखेलावन निषाद ने जिलाधिकारी को देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष रामखेलावन निषाद ने कहा कि भाजपा अपना वादा निभाये नहीं तो 2022 में अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। जिस तरह मछुआ समुदाय की उपेक्षा सपा और बसपा ने किया था और मछुआ समुदाय के लोगों ने सपा और बसपा की बटन छूना बंद कर दिया और वो पार्टी मर गई। उसी प्रकार यदि भाजपा निषाद पार्टी से अपना किया गया वादा नहीं निभायेगी तो मछुआ समुदाय के लोग भाजपा की बटन छूना बंद कर देंगे और भाजपा की वहीं दुर्गति होगी जो सपा और बसपा की हुई है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष रामखेलावन निषाद सहित जिला सचिव सर्वेश कुमार,  एडवोकेट रामनरेश, विधानसभा अध्यक्ष सदर बिंदा प्रसाद, सिकन्दर पुर कर्ण ब्लाक अध्यक्ष चन्द्र शेखर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

उन्नाव की घटना को लेकर ऐक्शन में सीएम योगी, DGP से मांगी मामले की विस्तृत रिपोर्ट  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में दलित बहनों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी एच.सी अवस्थी से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय से इस संबंध में एक ट्वीट भी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव जिले की घटना को संज्ञान में लेकर DGP से मामले की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है। इसके अलावा ट्वीट में कहा है कि सीएम योगी ने अस्पताल में भर्ती पीड़िता का सरकारी खर्च पर बेहतर से बेहतर निशुल्क इलाज कराने के आदेश भी दिए हैं।