Tag Archives: #upgovernment

Love Jihad– आगरा-आरोपित के पिता रईसुद्दीन, बहन सोनम कुरैशी, मां रुखसार और भाई शकील व कामिल गिरफ्तार

Love Jihad– आगरा

आगरा-हरीपर्वत क्षेत्र की एक किशोरी लव जिहाद का शिकार बन गई। घर आने वाले युवक ने नाम बदलकर उससे दोस्ती कर ली।किशोरी को घर से साथ ले जाकर मतांतरण कराया और निकाह भी कर लिया। बालिग दर्शाने को उसने फर्जी आधार कार्ड भी तैयार कराया था। 15 दिन बाद किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंच गई। अब स्वजन ने हरीपर्वत थाने में युवक और उसके स्वजन के खिलाफ उप्र विधि विरुद्ध मतांतरण प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज दर्ज करा दिया।

हरीपर्वत क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी के पिता एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके साथ फैक्ट्री में काम करने वाले खंदारी निवासी कासिम कुरैशी का घर आना-जाना था। उसने अपना नाम विक्की यादव बताया था। युवक की बहन का भी घर आना-जाना हेा गया। उसने अपना नोम साेनम यादव बताया था। धीरे-धीरे कासिम ने किशोरी से दोस्ती कर ली। इसके बाद उसके बहला फुसलकार 15 जून को घर से अपने साथ ले गया।

स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। तब उन्हें अपने घर आने वाले युवक के असली नाम और पते की जानकारी हुई। उन्हें यह भी पता चल गया कि कासिम कुरैशी ही उनकी बेटी को ले गया है। उन्होंने कासिम के घर जाकर पूरी जानकारी की। उसके स्वजन ने कह दिया कि पुलिस से शिकायत की तो उन्हीं की बदनामी होगी।बदनामी के डर से किशोरी के स्वजन ने पुलिस से शिकायत नहीं की। युवक के स्वजन ने आश्वासन दिया कि किशोरी घर लौट आएगी। एक जुलाई को वह घर वापस आई तो पता चला कि उसका मतांतरण करा दिया गया।

किशोरी को बालिग दर्शाने के लिए उसने फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया। इस पर बदला हुआ नाम अंकित कराया। इसके बाद उसी बदले हुए नाम से किशोरी से निकाह भी कर लिया गया है। किशोरी ने यह भी बताया कि वह गर्भवती है। आरोपित की दो बहनें भी इस साजिश में शामिल थीं। उन्हें पूरे मामले की जानकारी थी। किशोरी के पिता अब भी पुलिस से शिकायत की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे।

शुक्रवार को भाजपा नेताओं को जानकारी हो गई। इसके बाद भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल हरीपर्वत थाने पहुंच गए और किशोरी के स्वजन को बुला लिया गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित कासिम कुरैशी और उसके स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि मुकदमे में पाक्सो एक्ट और दुष्कर्म के साथ ही उप्र विधि विरुद्ध मतांतरण प्रतिषेध अधिनियम की धारा तीन और चार भी हैं। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।

आरोपित के पिता रईसुद्दीन, बहन सोनम कुरैशी, मां रुखसार और भाई शकील व कामिल गिरफ्तार कर लिए गए हैं। फर्जी दस्तावेजों आधार पर मतांतरण कराके निकाह कराने वाले मौलवी और आरोपित युवक की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।किशोरी के स्वजन ने पुलिस को बताया कि आरोपित बेहद शातिर है। उसने किशोरी का ब्रेन वॉश कर दिया है। धर्मांतरण करने के बाद किशोरी अब युवक के साथ रहने पर ही अड़ी थी। वह किसी की सुनने को तैयार ही नहीं थी। मगर, वह नाबालिग है। इसलिए पीड़िता की मर्जी के कोई मायने नहीं हैं। कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे। कोर्ट से ही उसकी सुपुर्दगी का निर्णय होगा।पुलिस ने इस मामले में युवक के पिता, मां, दो भाई और बहन को गिरफ्तार कर लिया।

मायावती का सपा पर हमला, छोटे दलों से गठबंधन को बताया अखिलेश यादव की महालाचारी

लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरने वाली बहुजन समाज पार्टी का अब उससे बुरी तरह से मोहभंग हो गया है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बीते दो वर्ष से लगातार समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को भी समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। सिलसिलेवार दो ट्वीट में मायावती ने समाजवादी पार्टी के विधानसभा चुनाव 2022 में छोटे दलों से गठबंधन को पार्टी की महालाचारी बताया है। इंटरनेट मीडिया पर बेहद एक्टिव मायावती लगातार ट्विटर पर भाजपा, कांग्रेस तथा सपा पर हमला बोलती रहती हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन कर उतरने वाली मायावती ने उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में अकेले ही विधानसभा चुनाव लडऩे का एलान किया है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बेहद गंभीर मायावती के हमले के फोकस पर इन दिनों समाजवादी पार्टी की अधिक है।

मायावती ने शुक्रवार को अपने निशाने पर समाजवादी पार्टी को रखा है। मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व खासकर दलित विरोधी सोच एवं कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पाॢटयां चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज्यादा बेहतर समझती हैं। यह तो सर्वविदित है।

मायावती ने कहा कि इसी कारण उत्तर प्रदेश के होने वाले विधानसभा के आमचुनाव अब यह पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बड़े दलों का भरोसा तोडऩे वाली समाजवादी पार्टी का ऐसा कहना व करना महालाचारी नहीं है तो और क्या है।  `

डीजीपी की रेस में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी मुकुल गोयल सबसे आगे

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी 1987 बैच के आइपीएस मुकुल गोयल प्रदेश के अगले डीजीपी हो सकते हैं। मुकुल गोयल ने मंगलवार शाम लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की है। सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द उनके नाम पर मुहर लगा सकते हैं।  दिल्ली में मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में अगले डीजीपी को लेकर तीन अधिकारियों का पैनल तय कर दिया गया।

बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी शामिल थे। डीजीपी की रेस में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी मुकुल गोयल सबसे आगे

हैं। इसके अलावा इसी बैच के आइपीएस तथा वर्तमान में डीजी ईओडब्ल्यू डा.आरपी सिंह का नाम है। आयोग के पैनल में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी नासिर कमाल का नाम भी शामिल है।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को सेवानिवृत्त |

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद वह डीजीपी मुख्यालय पहुंचे और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को पदभार सौंपा।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद वह डीजीपी मुख्यालय पहुंचे और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को पदभार सौंपा

प्रशांत कुमार अगले डीजीपी के नाम का ऐलान होने तक जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। डीजीपी मुख्यालय में हाई-टी के बाद सादे समारोह में हितेश चंद्र अवस्थी को विदाई दी गई। विदाई के अवसर पर रैतिक परेड के आयोजन की परंपरा रही है, लेकिन कोविड संक्रमण काल के चलते इस बार ऐसा कोई परंपरागत आयोजन नहीं की गई। अब प्रदेश के नए पुलिस मुखिया के नाम की घोषणा का इंतजार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही नए डीजीपी के नाम का ऐलान कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हितेश चंद्र अवस्थी को जीवन की नवीन पारी के लिए शुभकामनाएं दी। टीम-9 की बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी 36 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आईपीएस अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी लंबी सेवावधि के दौरान एक अच्छे नेतृत्वकर्ता, तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में देश-प्रदेश की सेवा की है। कोविड की विभीषिका के बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया की महती जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इस अवधि में पुलिस के मानवीय पक्ष ने पूरे देश को प्रभावित किया। कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में भी आपकी भूमिका सराहनीय रही।

पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी समेत नौ आइपीएस अधिकारी बुधवार को रिटायर हो जाएंगे। 1985 बैच के आइपीएस अधिकारी डीजीपी अवस्थी के अलावा केंद्रीय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रेलवे सुरक्षा बल के डीजी पद पर तैनात इसी बैच के अरुण कुमार भी सेवानिवृत्त हो गए। प्रांतीय पुलिस सेवा से प्रोन्नत हुए सात आइपीएस अधिकारी भी 30 जून को रिटायर हो गए।

सरकार पर फिर बरसे अखिलेश यादव,बोले-चार साल में भी अधूरा है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

उत्तरप्रदेश। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में समाजवादी सरकार के समय प्रारम्भ समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 4 साल में भी पूरा नही कर पाया है। निम्न गुणवत्ता का निर्माण कार्य, किनारे पर न मंडिया बनाई, नहीं रास्ते की सुविधाओं का ध्यान रखा। जब समाजवादी पार्टी सरकार आएगी तब समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का नवीनीकरण होगा। मुख्यमंत्री बस निरीक्षण ही कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा ने जनहित के कामों से लगता है दुश्मनी पाल ली है। उसकी सोच शायद यह है कि जब झांसा देकर सरकार बनाई जा सकती है और चार वर्ष तक चलाई जा सकती है तो काम करने की जरूरत ही क्या है? कर्जमाफी का झूठा नाटक करने के बाद अब बहाने बनाकर किसान सम्मान निधि में दी गई धनराशि की वसूली करने में लग गई है।]

समाजवादी सरकार में झांसी मेडिकल कालेज में 500 बेड के अस्पताल के लिए बजट जारी कर दिया गया था और निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था। इस पर एक अरब 88 करोड़ रुपये खर्च हो चुके थे लेकिन भाजपा सरकार ने काम रुकवा दिया।

समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में लखनऊ में गोमती नदी की सफाई और रिवरफ्रंट जैसी सौंदर्यस्थली के विकास का काम हुआ था। भाजपा सरकार के आते ही गोमती नदी की उपेक्षा शुरू हो गई, नाले गिरने और कूड़ा डम्प होने से गोमती अब महाप्रदूषित हो चुकी है। रिवरफ्रंट बर्बाद हो गया है।  गड्ढ़ा मुक्त अभियान कब चला कब बंद हो गया पता नहीं चला? भाजपा की इस धोखाधड़ी का जवाब जनता 2022 में देगी।