Tag Archives: UPSRTC

लॉकडाउन से गोरखपुर परिवहन निगम का प्रतिदिन 12 लाख रूपये हुआ नुकसान : सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगा है। उसी क्रम में गोरखपुर जिले में भी लॉकडाउन लगा है। ऐसे में गोरखपुर जिले से चलने वाली परिवहन निगम की बसों को परिवहन निगम सुचारू रूप से संचालित नहीं कर पा रहा। मई महीने में परिवहन निगम का प्रति दिन का नुकसान लगभग 12 लाख रुपये का हुआ है।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के.के तिवारी ने बताया कि हमारे वहां से लंबे दूर की सवारियां नहीं निकल रही थी, जिसके कारण हमारी आय मई के पूरे महीनेभर काफी कम रही है। 30 से 35 प्रतिशत ही इनकम थी।

जबकि हम लोग किलोमीटर भी कम चल रहे थे, जितनी सवारियां मिलती हैं उतना ही भेजते थे, लेकिन इधर कुछ जगहों पर लॉकडाउन खुला है। कल से थोड़ी सवारिया बढ़ी हैं। इसका क्या इंपैक्ट आता है कल के कनेक्शन में पता चलेगा उन्होंने कहा कि विशेषकर दिल्ली की सवारियां ज्यादा निकल रही हैं। यहां से हमारी बसे कौशांबी तक जाती हैं। उन्होंने कहा कि पहले 20 लाख रुपये प्रतिदिन का हम लोगों को नुकसान हो रहा था लेकिन इस समय 8 से 12 लाख रूपये हो रहा है।

रिपोर्ट- सचिन यादव