Tag Archives: Uttarakhand

उत्तराखंड : मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

हल्द्वानी। उत्तराखंड में मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने आज सोमवार को स्वराज आश्रम में बैठक की। बैठक में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य समेत जिले और महानगर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में कांग्रेस के संगठन की मजबूती और सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा आगामी चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में एक्टिव करने के लिए भी नेताओं ने अपने सुझाव दिए। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के आगमन के बाद प्रदेश संगठन को मासिक बैठक कराए जाने का निर्देश दिया गया है।

कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर अब मासिक बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति और राज्य की वर्तमान सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने के लिए रणनीति बना रही है, जिससे कि 2022 का मिशन का सफर आसान हो सके।

हरिद्वार कुंभ 2021 : बिना पंजीकरण मेला क्षेत्र में नहीं मिलेगा प्रवेश, थर्मल स्क्रीनिंग भी अनिवार्य

हरिद्वार मेला प्रशासन ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। अब पंजीकरण के बाद ही श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे। मेल प्रशासन मौजूदा समय में बाहर से आने श्रद्धालु के पंजीकरण की निगरानी भी कर रहा है। इसके अलावा मेला प्रशासन ने कहा है कि कुंभ के दौरान ट्रेनों और बसों से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

बता दें कि हरिद्वार कुंभ-2021 की व्यवस्थाओं को लेकर मेला नियंत्रण भवन बुधवार देर रात तक चली बैठक में यह निर्णय लिया गया है। समीक्षा बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने कोविड-19 के मद्देनजर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ में आने वाले यात्रियों के पंजीकरण के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जो भी कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगा, पंजीकरण कराकर आएगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की जांच करने का साथ पंजीकरण संख्या भी नोट की जा रही है। इसके अलावा जो यात्री बस या ट्रेन से आएंगे उनके लिए थर्म स्क्रीनिंग भी अनिवार्य कर दी गई।