Tag Archives: Waseem Rizvi

Supreme Court से Waseem Rizvi को तगड़ा झटका, कुरान से 26 आयतें हटाने वाली याचिका खारिज

नई दिल्ली। यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा मिला है। सुप्रीम कोर्ट में वसीम रिजवी ने मांग की थी कि  कुरान से 26 आयतें हटा दी जाएं। रिजवी की इस मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। इतनी ही नहीं कोर्ट ने रिजवी पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा था कि कुरान की 26 आयतों को हटाया जाना चाहिए। रिजवी की दलील थी कि इन आयतों में इंसानियत के मूल सिद्धांतों की अवहेलना है और धर्म के नाम पर नफरत, घृणा, हत्या, खून खराबा फैलाने वाला हैं इसके साथ ही ये आयतें आतंक को बढ़ावा देने वाला हैं।

गौरतलब है कि  कुरान से इन आयतों को बाहर निकालने की मांग करने पर रिजवी के खिलाफ मुस्लिम संगठनों एवं धर्म गुरुओं ने तीखी नाराजगी जाहिर की थी। इस पर रिजवी ने अपनी मांग को लेकर बीते 11 मार्च को कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि रिजवी की मांग पर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन भी हुए। रिजवी के खिलाफ जम्मू-कश्मीर और बरेली में केस भी दर्ज हुए हैं।

वसीम रिज़वी ने धमकाने वाले मौलाना को दिया करार जवाब, कहा- “हाथ हमारे पास भी हैं और गिरेबान तुम्हारे पास”

लखनऊ। अब जहां एक ओर अजान को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है तो वहीं वसीम रिज़वी का मुद्दा भी तेजी से तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। दरअसल, शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने के संबंध में याचिका दाखिल करने के बाद मुस्लिम समुदाय में गुस्सा इतना अधिक बढ़ गया है कि खुलेआम उनके सिर कलम करने पर इनाम देने की घोषणा कर दी है।

इस बीच वसीम रिजवी ने मंगलवार को एक वीडियो जारी करते हुए विरोध कर रहे मौलानाओं पर निशाना साधा और कहा कि हाथ हमारे पास भी हैं और गिरेबान तुम्हारे पास। लेकिन हम नहीं चाहते कि माहौल खराब हो।

साभारः न्यूज 18

गौरतलब है कि पिछले दिनों वसीम रिजवी ने कहा था कि अयोध्या की विवादित ज़मीन हिन्दुओं को दे दी जानी चाहिए। शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन रिजवी ने कहा कि न सिर्फ़ अयोध्या बल्कि मथुरा और काशी सहित उन सभी 11 मस्जिदों को हिन्दुओं को सौंप दी जानी चाहिए। जो मुग़ल बादशाहों ने मंदिर तोड़ कर बनवाए थे। इसमें दिल्ली की क़ुतुब मीनार परिसर में स्थित मस्जिद सहित गुजरात की मस्जिदें भी शामिल हैं।

बता दें कि मुरादाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता अमीरुल हसन जाफरी ने रिजवी का सर काट कर लाने पर 11 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि घोषित इनाम की व्यवस्था वह अपने पास से और बार एसोसिएशन के लोगों के माध्यम से एकत्र करेंगे और अगर इसके बाद भी रकम कम पड़ जाती है तो वो अपनी औलाद को बेच देंगे, लेकिन वसीम रिजवी का सिर क़लम करने वाले को पूरा इनाम देकर रहेंगे।