तमिलनाडु। विरुधुनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां पर पटाखा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना के बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और वहां पर आग बुझाने का काम जारी है।
शुरुआत में इस घटना में एक शख्स की मौत की खबर आई थी, लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है। पुलिस-प्रशासन की टीमें आसपास की इमारतों को भी खाली करवा रही हैं। वहीं पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक विरुधुनगर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। घटनास्थल पर अभी भी आग बुझाने का काम जारी है। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनको पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।