नई दिल्ली। टीवी पर काफी पॉपुलर द कपिल शर्मा कॉमेडी शो फरवरी में ऑफ एयर होने वाला है। इससे फैंस काफी निराश है। लोगों का कहना है कि कपिल शर्मा दोबारा पापा बनने वाले हैं जिसे लेकर वो शो से ब्रेक ले रहें।
बता दें कि गिन्नी चतरथ जल्द ही एक और बेबी को जन्म देने वाली हैं। कपिल और गिन्नी की एक बेटी है जिसका नाम अनायरा है। हाल ही में कपिल ने अनायरा का पहला जन्मदिन भी मनाया।
Only a small break https://t.co/GAbmq83OQf
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021