सतपुली। उत्तराखंड में गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले ही पहाड़ों पर आग लगने के मामले सामने आने लगे। तहसील सतपुली तहसील लैंसडौन के जंगलों में अभी से भयंकर आग लगनी शुरू हो गई है। इससे वन क्षेत्र में रहने वाले तमाम वन्य जीव जंतुओं को आग के हवाले होना पड़ रहा है।
आज सतपुली तहसील वह लैंसडौन तहसील के जंगलों में भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना उप जिलाधिकारी लैंसडौन को दी गई तो उप जिलाधिकारी ने पोन नहीं रिसीव किया। बाद में घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई, तब जाकर संबंधित टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया।