रायबरेली शहर के किले बाजार में अंग्रेजों के समय का बना बड़ा कुआं जिस पर एक कहानी कही जाती है कि इसका स्रोत समुद्र से जुड़ गया था और लगातार पानी निकलने लगा था जिसे बड़े लोहे के तवे डलवा कर बंद कर दिया गया था यह तो एक कहानी प्रचलित है इसका कोई प्रमाणित साक्षी नहीं है
➡️रायबरेली शहर की धरोहर कहे जाने वाला बड़ा कुआं और राजा बाल के किले का फाटक दोनों का होगा सुंदरीकरण
➡️अधिकारियों ने इस स्थान का निरीक्षण किया किले का फाटक कहे जाने वाले और जर्जर अवस्था में हो चुके उसे गेट का भी निर्माण और मरम्मत करवाया जाएगा#raebareli #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/76NCMTSVBn— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 30, 2024
लेकिन शहर के अंदर की धरोहर का सौंदर्यकरण करने के लिए प्रशासनिक अमला जिला अधिकारी हर्षिता माथुर और नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा सभी अधिकारियों ने इस स्थान का निरीक्षण किया और साथ ही राजा बल के किले का फाटक कहे जाने वाले और जर्जर अवस्था में हो चुके उसे गेट का भी निर्माण और मरम्मत करवाया जाएगा नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि इससे पर्यटन स्थल के रूप में घोषित किया जाना चाहिए l