रायबरेली की धरोहर राजा बाल के किले का फाटक का होगा सुंदरीकरण

रायबरेली शहर के किले बाजार में अंग्रेजों के समय का बना बड़ा कुआं जिस पर एक कहानी कही जाती है कि इसका स्रोत समुद्र से जुड़ गया था और लगातार पानी निकलने लगा था जिसे बड़े लोहे के तवे डलवा कर बंद कर दिया गया था यह तो एक कहानी प्रचलित है इसका कोई प्रमाणित साक्षी नहीं है

लेकिन शहर के अंदर की धरोहर का सौंदर्यकरण करने के लिए प्रशासनिक अमला जिला अधिकारी हर्षिता माथुर और नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा सभी अधिकारियों ने इस स्थान का निरीक्षण किया और साथ ही राजा बल के किले का फाटक कहे जाने वाले और जर्जर अवस्था में हो चुके उसे गेट का भी निर्माण और मरम्मत करवाया जाएगा नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि इससे पर्यटन स्थल के रूप में घोषित किया जाना चाहिए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *