नई दिल्ली। सोमवार से संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। इस दौरान राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर जमकर हंगामा हुआ। बढ़ती कीमतों पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस के हंगामे की वजह से राज्यसभा की पूरे दिन का कार्यवाही स्थगित हो गई।
बजट सत्र के दूसरे चरण में राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। #BudgetSession pic.twitter.com/vzLgtb5P3t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
बता दें कि विपक्ष के हंगामे की वजह से पहले सदन को दोपहर 1.30 बजे तक स्थगित किया गया था। इसके पहले विपक्ष के हंगामे के कारण 11 बजे तक फिर दोपहर 1 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया था।
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों पर चर्चा करने की मांग को लेकर कांग्रेस के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 1:30 बजे तक के लिए स्थगित हुई। https://t.co/D0IcPGpKWi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
राज्यसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने सदन में कहा, ‘पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर और 80 रुपये प्रति लीटर है। LPG की कीमतें भी बढ़ गई हैं। एक्साइज ड्यूटी/सेस लगाने से 21 लाख करोड़ की राशि जमा हुई इसके कारण किसानों समेत पूरा देश मुश्किलों का सामना कर रहा है।
कोरोना काल में आर्थिक स्थिति तितर-बितर हो गई है, उसे और भी तितर-बितर करने का काम मोदी सरकार ने किया है। ऐसे मुद्दों को जब हम उठाना चाहते हैं तो सदन में हमें वक्त नहीं दिया जाता है। हमें ऐसे मुद्दों के लिए वक्त दिया जाए इसके लिए हम सदन में लड़ रहे हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस pic.twitter.com/rwxkIYBnT5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
कार्यवाही की शुरुआत के साथ ही सदन के अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा, ‘राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर मल्लिकार्जुन का स्वागत करता हूं। वे देश में लंबे समय तक काम करने वाले नेताओं में से एक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सभी सदस्यों से सदन में उपस्थित रहने की अपील करता हूं, ताकि यहां होने वाले डिबेट में हिस्सा लेकर वो अपने ज्ञान को बढ़ाएं।
संसद की लाइब्रेरी इस साल अपने 100 साल पूरे करेगी, इसमें 14 लाख किताबें और कई सौ जर्नल हैं। मुझे बताया गया है कि संसद की लाइब्रेरी में जाने वाले सांसदों की संख्या काफी संतोषजनक नहीं है। मैं सांसदों से लाइब्रेरी का प्रभावी इस्तेमाल करने की अपील करता हूं: राज्यसभा के सभापति pic.twitter.com/Q4acn13IHv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
इससे पहले सोमवार, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सदन के अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन दुनिया भर में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक योगदान व उपलब्धियों को मनाने और उन्हें सम्मानित करने का दिन है। भारतीय जनता पार्टी की सांसद सोनल मानसिंह ने सदन में ‘अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस’ मनाने की भी मांग की।