युवक ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी जान से मारने की धमकी। सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में युवक खुलेआम लाठी डंडे एवं कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से मारने की दे रहा धमकी। युवक निवाड़ी जिले की ग्राम पंचायत टेहरका का निवासी बताया जा रहा ।
वायरल वीडियो में धमकी दे रहे युवक का नाम अनिरुद्ध दुबे उर्फ नीलू पांडा बताया जा रहा है। फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल वीडियो होते ही आनन फालन में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा संबंधित युवक के खिलाफ पुलिस थाना टेहरका में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है ।
वीडियो में पहले क्षेत्रीय विधायक से विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग कर रहा है, फिर वही युवक अंत में बोल रहा है कि अब शिकायत नहीं करेंगे अब जो हाथ में रहेगा उस कर्मचारी पर वार करेंगे।