मुजफ्फरपुर में तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, जहरीली शराब से मरने की आशंका
विशनपुर गिद्धा और आगानगर के मृत दो युवक के स्वजनों ने कहा मिलावटी शराब पीने से बिगड़ी थी तबीयत। माधोपुर में एक वृद्ध की पटना ले जाने के दौरान मौत स्वजनों ने बीमारी को बताया कारण। डीएम और एसएसपी ने गांव पहुंचकर लिया जायजा चौकीदार निलंबित दो गिरफ्तार।
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वहीं कई लोगों के बीमार होने की सूचना है। वे आसपास के निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।
शहर के एक अस्पताल में भर्ती मनोज राय की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसकी आंखों की रोशनी भी चली गई है। घटना के बाद माधोपुर के चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र में छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।
विशनपुर गिद्धा के गुड्डू साह के स्वजनों ने बताया शाम को शराब पीने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गर्ई थी। दस्त और पेट में दर्द के साथ आंखों की रोशनी कम हो गई थी। इलाज के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका।
आगानगर के छोटू कुमार (25) के स्वजनों ने बताया कि शुक्रवार को वह शराब पीकर आया था। तबीयत बिगडऩे पर उसका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। इसके बाद उसे घर ले आया गया। मगर फिर तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
माधोपुर के सुदिष्ट साह (65) की मौत पटना ले जाने के दौरान हो गई। पुलिस को स्वजनों ने बताया कि वे बीमार थे। जबकि गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि शराब पीने से उनकी तबीयत बिगड़ी थी।