टूलकिट केस : पुलिस रिमांड खत्म, दिशा रवि  को कोर्ट ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। टूलकिट मामले में आरोपी बनाई गई पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि की आज पुलिस रिमांड खत्म हो गई। पुलिस ने उन्हें आज अदालत में पेश किया। अदालत ने दिशा को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, दिशा ने आज जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसकी सुनवाई कल यानी शनिवार को होगी।

कोर्ट ने दिशा की जमानत पर सुनवाई कल यानी शनिवार तक के लिए टाल दी है। बता दें कि टूलकिट मामले में दिशा की पांच दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही थी। दिशा को बंगलुरु से रविवार को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया था और पुलिस को पांच दिन की रिमांड मिल गई थी।

क्या है पूरा मामला

दिशा पर आरोप है कि उन्होंने किसान आंदोलन को वैश्विक रूप में फैलाने के लिए बने एक गूगल टूलकिट में कई बार एडिटिंग की और फिर पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को भेजा। पुलिस के अनुसार इस टूलकिट के माध्यम से किसान आंदोलन के समर्थन में ट्विटर स्टॉर्म लाए जाने की बात थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *