सारण सीट पर वोटिंग के दौरान किसने मचाया हंगामा

भारत में राजनीति के लिए दिवानगी इस कदर है की सर्मथ अपने पसंदीदा नेता या पार्टी के लिए जान देने लेने तक के लिए उतारू हो जाते है जिसकी एक झलक पांचवे चरण की वोटींग के दौरान बिहार की सारण सीट पर देखने को मिली वही सारण सीट जहां से लालू यादव की बेटी रोहिणी चुनावी मैदान में है 20 मई को वोटिंग के दौरान छपरा के भिखारी ठाकुर चौक इलाके में आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य भी पहुंची थीं इस दौरान भी बवाल हुआ था

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोहिणी आचार्य ने बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव किया था, उनके साथ समर्थक भी थे. रोहिणी आचार्य को आक्रोशित भीड़ को देखते हुए वहां से निकलना पड़ा था 21 मई को विवाद और बढ़ गया. दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. बीजेपी और आरजेडी के सर्मथक ऐसे भीड़े की 3 को गोली लगी और एक को अपनी जान गवानी पड़ी दो अभी गंभीर रूप से घायल है

जबकि छपरा के भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मौके पर SP और DM कैंप कर रहे हैं. साथ ही दो दिनों के लिए सारण में इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है. इस पूरी घटना में पुलिस ने बीजेपी के एक नेता को हिरासत में लिया है. बीजेपी नेता का नाम रमाकांत सिंह सोलंकी बताया जा रहा है.

वह बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं. लोगों की मांग है कि इन्हें गिरफ्तार किया जाए. इसको लेकर वो लोग हंगामा कर रहे हैं. घटना के पीछे रमाकांत सोलंकी को ही जिम्मेदारी बताया जा रहा हैलेकिन अब छपरा में हुई घटना पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ. बीजेपी के गुंडों ने ये किया है और हमारे तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई है. इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हुई थी. जिनमें सारण के अलावा सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर शामिल हैं. इस चरण के दौरान बिहार में कुल 52.93% वोटिंग हुई.

सारण लोकसभा सीट से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से हो रहा है. राजीव प्रताप रूडी यहां से 2 बार सांसद चुने गए हैं. राजीव प्रताप रूड़ी ने राबड़ी देवी और लालू यादव की समधी चंद्रिका राय को हराया है. सारण सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के लालू यादव भी 4 बार चुनाव जीत चुके हैं. रोहिणी आचार्य पेशे से डॉक्टर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *