लॉकडाउन के बाद फिर पकड़ी ट्रेनों ने रफतार, 22 फरवरी से ट्रैक पर लोटेंगी ट्रेनें

लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। लॉकडाउन के दौरान थमे हुए लोकल ट्रेन के पहिए एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है।

उत्तर रेलवे की करीब 35 जोड़ी ट्रेन 22 फरवरी से ट्रैक पर लौट रही है। इससे उत्तर रेलवे के पांचों मंडल में चलने वाली ट्रेनों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के कामकाजी लोगों को काफी राहत होगी।

रेलवे के लोकल ट्रेन की सेवा जल्द शुरू होगी। उत्तर रेलवे ने चुनिंदा लोकल ट्रेन को पटरी पर उतारने का निर्णय ले लिया है।

उत्तर रेलवे को 35 सवारी गाड़ी चलाने की हरी झंडी भी मिल गई है। इनमें 14 सवारी गाड़ी, पांच ईएमयू, दस एमईएमयू और छह ईएमयू ट्रेन शामिल की गई है।  इन ट्रेनों को चलाने के लिए ऑपरेटिंग विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

कॉमर्शियल विभाग भी यात्रा टिकट संबंधित व्यवस्था करने में जुट गया है। स्टेशन प्रबंधकों को पूरी सूची तैयार करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *