बहराइच। बहराइच-मैलानी रेल मार्ग पर करीब तेरह महीने से बंद ट्रेनों का संचालन आज यानी रविवार से शुरू हो गया। इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर यात्रियों में खुसी का माहौल है।
रेलवे ने तैयारियां पूरी करने के साथ स्टेशनों की साफ-सफाई से लेकर पटरियों की जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मैलानी के लिए रवान किया। ट्रेन के संचालन से जहां लाखों लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी वहीं महीनों से स्टेशन के आस-पास बाजार भी अब गुलजार होने लगे हैं।
बत दें कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण 16 फरवरी 2020 से मैलानी व रुपईडीहा रेल प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इससे व्यापारी से लेकर मजदूर और आमजन परेशान थे। काफी लंबे समय तक इंतजार करने के बाद आखिर रविवार से इस रेल प्रखंड की सूनी पटरियों पर फिर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। बहराइच से मैलानी जाने के लिए ट्रेन संख्या 05355 सुबह मैलानी के लिए रवाना की गई।
रिपोर्ट- रफीकउल्ला खान