Madhya Pradesh: खबर खनियांधाना थाना क्षेत्र से है जहां एकलव्य संगठन के बैनर तले खनियांधाना जनपद पंचायत के करीब 20 से 25 ग्राम के आदिवासी समुदाय के सैकड़ों ग्रामीणों ने खनियांधाना थाना का घेराव कर थाना प्रभारी को शिकायती आबेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई
सैकड़ों ग्रामीणों ने खनियांधाना थाना का किया घेराव
➡️खनियांधाना में दबंगों द्वारा आदिवासियों की जमीनों पर बल पूर्वक किया गया कब्जा
➡️आदिवासी समुदाय के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को शिकायती आबेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई
➡️थाना प्रभारी ने कहा जल्द से जल्द आप लोगों की समस्या का समधन किया जाएगा@MPPoliceDeptt #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/UVkwVuyCZR— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 18, 2024
जिसमें बताया गया कि हमारी झोपड़ियों और जमीनों पर दबंगों द्वारा बल पूर्वक डरा धमकाकर कब्जा किया गया जबरन झोपड़ियों को तोड़ दिया और हमारे खानपान का सामान उठाकर ले गये साथ ही हमारी खेती की जमीनों पर भी कब्जा किया गया जिससे हम भरणपोषण के लिए भी पूर्णता लाचार हो गए है
आखिर हम लोग जाएं तो जाएं कहां मजबूरन खनियांधाना थाना का घेराव कर अपना शिकायती आबेदन थाना प्रभारी को दिया है और दबंगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है जिस पर थाना प्रभारी द्वारा पूर्णता विश्वसनीय आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द आप लोगों की समस्या का समधन किया जाएगा।