लखनऊ। गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखा होने पर प्रतिबंध के बाद लखनऊ पुलिस ने रविवार को पहला चालान काटा है। नाका थाना पुलिस ने रविवार को जातिसूचक शब्द लिखने पर कानपुर के बिल्हौर निवासी आशीष सक्सेना की कार का चालान काटा। कार के पीछे सक्सेना जी लिखा था।
बता दें कि महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पत्र लिखकर कहा था कि उत्तर प्रदेश में दौड़ रहे जातिसूचक शब्द लिखे वाहन सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा हैं और इन्हें बंद किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी। इसके बाद मामले को संज्ञान लेकर अपर परिवहन आयुक्त ने जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों पर कार्रवाई के लिए प्रदेश के सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को आदेश जारी किए।
https://youtu.be/Ovn-MJ5pl2g