केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-  कश्मीर से धारा 370  हटाकर मोदी सरकार ने किया साहसिक कार्य  

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बागलकोट जिले में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। अपने दो दिन के कर्नाटक के दौरे में केंद्रीय गृह मंत्री ने आज शुगर मिल का एक्स्पेंशन, आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज का शिलान्यास, विजया बैंक की 75वीं ब्रांच का उदघाटन किया और कई किसान मैत्री प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  2014  और  2019  में कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की झोली वोटों से भर दी थी। उन्होंने कहा कि मोदी जी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने कश्मीर से धारा 370  हटाकर साहसिक कार्य किया और लंबे समय से चली आ रही समस्या का निराकरण किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला और खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा, उप मुख्यमंत्री गोविंद करजोल, कर्नाटक के  गृह मंत्री बसवराज बोम्मई समेत राज्य सरकार के अन्य मंत्री और नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *