लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने बड़ा आदेश दिया है. यूपी के सभी ग्राम प्रधानों के खाते 25 दिसंबर को रात 12 बजे से बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद कोई भी ग्राम प्रधान इन खातों से लेनदेन नहीं कर पाएगा। पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि ग्राम प्रधानों के खाते सीज होने के बाद ग्राम पंचायत सचिव, सहायक विकास अधिकारी और जिला पंचायती राज अधिकारी के हाथों में कमान दे दी जाएगी।
आदेश के मुताविक सभी ग्राम पंचायतों के खाता को नियत तिथि के बाद तत्काल अनरजिस्टर्ड करने का आदेश दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी एडीओ पंचायत को सौपी गयी है। साथ ही यह निर्देश दिया गया है उक्त तिथि के बाद शासन द्वारा नामित अधिकारी ही ग्राम पंचायतों के खाते का संचालन कर सकता है।