Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई चूहे की हत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. आईवीआरआई में हुए पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि चूहे की मौत नाली में डुबोने से नहीं हुई है बल्कि उसके फेफड़े काफी खराब हो चुके थे जिस वजह से दम घुटने से उसकी मौत हुई है. इस मामले में बदायूं में चूहे के हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस को तय करना है कि वो इस मामले में क्या कार्यवाही करती है.
चूहे की हत्या का मुकदमा
गौरतलब है कि चूहों से ज्यादातर लोग परेशान हैं जिस वजह से लोग चूहों को पकड़ने या उनको मारने के प्रयास करते हैं क्योंकि चूहे काफी नुकसान करते हैं. घरों और दुकानों में चूहे काफी नुकसान करते हैं. यही वजह है कि लोग आए दिन चूहों को मार देते हैं. बाजारों में खुलेआम चूहा मारने की दवा भी बिकती है.
ऐसे में एक पशु प्रेमी को जब पता चला कि किसी व्यक्ति ने चूहे की हत्या कर दी है, तो उसने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बदायूं के थाने में चूहे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी तक पहुंचा जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और चूहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र स्थित आईवीआरआई में भेजा गया, जहां डॉक्टरों के पैनल ने चूहे का पोस्टमार्टम किया.