नियमों के विरुद्ध जाकर बने थे सूचना अधिकारी, योगी सरकार ने वापस बना दिया चपरासी
यूपी की योगी सरकार ने कड़ा रूख अपनाते हुए सूचना विभाग के 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों को पदावनत कर वापस चपरासी, चौकीदार, ऑपरेटर और सहायक बना दिया है। नियम विरुद्ध पदोन्नति पाए सूचना विभाग के 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों को उनके मूल पद पर वापस भेजा गया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार बनी है, उसके बाद राज्य सरकार लगातार भ्रष्ट्राचार के खिलाफ सख्त फैसले लेती आई है। सरकार के इसी रवैये के चलते यूपी के सूचना विभाग में 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों का डिमोसन कर उन्हें चपरासी, चौकीदार, ऑपरेटर और सहायक बना दिया गया है।
यूपी की योगी सरकार ने कड़ा रूख अपनाते हुए सूचना विभाग के 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों को पदावनत कर वापस चपरासी, चौकीदार, ऑपरेटर और सहायक बना दिया है। नियम विरुद्ध पदोन्नति पाए सूचना विभाग के 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों को उनके मूल पद पर वापस भेजा गया।
दरअसल, सूचना विभाग में प्रमोशन पाए 4 लोगों का डिमोशन करने के पीछे कारण ये है कि इन चारों को नियम के विरुद्ध जाकर प्रमोट किया गया था। जांच में ये बात सामने आने पर सरकार ने बिना देरी किए इन्हें वापस उक्त पदों पर नियुक्त कर दिया। अब ये अपर जिला सूचना अधिकारी की जगह चौकीदार, चपरासी, सिनेमा ऑपरेटर और सहायक बनाए गए हैं.
प्रमोट हुए 4 अफसरों का डिमोशन किया गया है उसमें नरसिंह, दयाशंकर, विनोद कुमार शर्मा और अनिल कुमार सिंह शामिल हैं। नरसिंह को चपरासी, दयाशंकर को चौकीदार के अलावा विनोद कुमार शर्मा और अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक बनाया गया है।