संवाददाता अलीगढ शैज़ी सिद्दीकी: अलीगढ़ में आज किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने थाना क्वार्सी में ट्रांसजेंडर सेल का उद्घाटन किया। इस दौरान थाने का समस्त स्टाफ और अन्य लोग मौजूद रहे। उसके बाद सोनम चिश्ती ने अलीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की जिसमें किन्नरों की समस्याओं को लेकर तमाम बिंदुओं पर निर्देश दिए गए।
प्रदेश सरकार से मेरे मुख्यमंत्री बहुत अच्छे हैं उनकी कृपा है। नगर निकाय में आरक्षण अब कंपटीशन राजनीति में हो जाएगा। सबसे अच्छा बिजनेस राजनीति है। नेता बन जाओ आईएएस पीसीएस आपके साथ रहेंगे। सबसे अच्छा बिजनिस राजनीति है। आज के समय में देखिए जब पुरानी पेंशन खत्म हो गई और भी चीजें खत्म हो गई तो नेताओं सांसदों की विधायकों की पेंशन भी बंद होनी चाहिए। यह मेरी बिल्कुल मांग है। जब हमारी जनता जो नौकरी से हमारी रक्षा कर रही है आज हमारी सुरक्षा है किसकी बदौलत हमारी पुलिस की बदौलत। आज हमारा शासन कौन चला रहा है।
हमारे मजिस्ट्रेट हमारे एसडीएम तहसीलदार लेखपाल तो यह चीजें खत्म हुई है। हमारी सरकार हो चाहै किसी की भी सरकार हो। हम लोग चिंतित हैं हमारे मुख्यमंत्री जी भी चाह रहे हैं पुरानी पेंशन बहाल हो। माननीय योगी जी की सोच बता रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री के घर में भी लोग फौज में है उनके भाई भी हैं। मेरी यह मांग है जो पुरानी पेंशन हो उसको बहाल हो।