अलीगढ़ संवाददाता. रोडवेज बस की चपेट में आकर नितिन नाम के युवक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई. जिसके बाद गुस्साए वाल्मीकि समाज के लोगों ने शव को रखकर हंगामा किया. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव जैसे तैसे पोस्टमार्टम हॉउस के लिए भेजा, इसके बाद आक्रोशित हुए वाल्मीकि समाज के लोगों ने रासलगंज चौकी के सामने आकर जाम लगा दिया. 50 लाख रुपये का मुआवज़ा एक आवास व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग करते हुए लोगों ने जाम लगा दिया. जिसके बाद चारों ओर से सड़क पर भारी जाम लग गया.मौके पर पहुँचे आलाधिकारियों ने समझा भुझाकर जाम खुलवा दिया है. बन्नादेवी थाना इलाके के मालगोदाम का मामला.
मृतक के पिता ने कहा कि मेरी सुबह मुर्गा बेचने वाले सईद से हो गयी थी. उसी ने रोडवेज़ बस से मेरे बेटे की हत्या करा दी है. हमारी मांग है कि रोडवेज़ बस चालक व सईद मुरगेवाले को गिरफ़्तार किया जाए. साथ ही हमें 50 लाख रुपये का मुआवज़ा एक मकान व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए.
घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए एमपी सिटी ने बताया बन्नादेवी थाना इलाके के रसलगंज में एक व्यक्ति की रोडवेज़ बस की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार की ओर से तहरीर लेते हुए मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.परिवार को मदद की बात पर एक प्रस्ताव आगे भेज दिया गया है. रही बात इनको धमकी देने की तो विवेचना में जो तथ्य निकालकर सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी.