अयोध्या संवाददाता राघवेंद्र मिश्रा. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसपीजी ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है। इस सुरक्षा संगठन ने राम की पैड़ी, साकेत महाविद्यालय और रामजन्मभूमि का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कियाl 23 अक्टूबर को अयोध्या आ रहे पीएम दीपोत्सव में शामिल होंगे। इसकी भव्य तैयारियों के बीच राम की पैड़ी के घाटों पर 17 लाख दीपक पहुंच गए हैं।
उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को आवासीय परिसर के 4 से 5 हजार स्वयंसेवक दीए बिछाने का कार्य शुरू कर देंगे। विश्वश्वविद्यालय परिसर से प्रातः आठ बजे स्वयं सेवकों को ले जाने के लिए दर्जनों की संख्या में बसों का इंतजाम किया गया है।
वहीं 22 अक्टूबर को विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों व स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवक सभी घाटों पर दीए के मानकों के अनुरूप बिछाने के साथ दीपोत्सव के दिन दीए में तेल व बाती लगाने के साथ नियत समय दीप प्रज्वलित करेंगे।
दीपोत्सव नोडल अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्वयं सेवकों को विश्वविद्यालय से दीपात्सव पहचान-पत्र जारी कर दिया गया है। आयोजन स्थल पर बिना पहचान-पत्र के प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अलावा दीपोत्सव आयोजन से संबंधित सामग्री आयोजन स्थल पर पहुंच चुकी है।