उत्तर प्रदेश : पांच जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों किया जाएगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पांच जनवरी से प्रदेश के सभी 75 जिलों के छह-छह स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इन 6 स्थानों में 3 शहरी और 3 स्थान ग्रामीण क्षेत्रों के होंगे। प्रदेश में टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन और भंडारण क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। वैक्सीन रखने वाले स्थानों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह शनिवार को यह जानकारी दी है।

बता दें कि कोरोना टीकाकरण की तैयारियों की जानकारी के लिए शनिवार को लखनऊ में 6 स्थानों केजीएमयू, लोहिया संस्थान, एसजीपीजीआई, सीएचसी माल, मलिहाबाद और सहारा हॉस्पिटल में ड्राई रन किया गया। इसके अलावा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 728 नए मामले सामने आए हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 13,316 है और डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या अब 5,65,731 हो गई है।

शुक्रवार को प्रदेश में 1,29,111 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई। अब तक कुल मिलाकर 2,42,16,483 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *