गोरखपुर रिपोर्टर उज्जवल कुमार। प्रधानमंत्री द्वारा खेलो इंडिया खेलो कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वस्थ रहने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन देशभर में किया जा रहा है उसी के अंतर्गत गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 30 वी अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया जिसके फाइनल मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे ने पश्चिम रेलवे को 73-37 से पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया प्रतियोगिता का समापन पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने किया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल तारीक अहमद, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी रजनीश लांबा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया था और इसमें कुल 24 मैच खेले गए इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर भारतीय रेलवे सुरक्षा बल की टीम का चयन किया गया है जो अंतर रेलवे बास्केटबॉल प्रतियोगिता और अखिल भारतीय पुलिस खेलों में भाग लेगी।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि आज अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह था यह प्रतियोगिता 12 नवंबर को शुरू हुआ था और आज इसका समापन हुआ है इसमें कुल 10 टीमों ने भाग लिया था पूर्वोत्तर रेलवे की टीम को चैंपियन बनने पर मैं बधाई देता हूं और बाकी टीमों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया उसके लिए भी मैं बधाई देता हूं कि उन्होंने खेल को पूरी टीम स्पिरिट के साथ खेला और कामना करता हूं कि सभी टीमें आगे भी अच्छा प्रदर्शन करती रहे।
पूर्वोत्तर रेलवे टीम के खिलाड़ी दीपक सिंह कश्यप ने बताया कि कोच एवं टीम की मेहनत से हम लोगों ने यह खिताब जीता है जितने भी युवा लड़के लड़कियां हैं वह अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए किसी ना किसी गेम से अवश्य जुड़े और अपने आप को फिट रखें।