मिर्जापुर, संवाददाता संतोष गुप्ता। नगर के पथरहिया स्थित विकास भवन में मंगलवार को मनरेगा महिला मेठ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस को पत्रक सौंपा। जिले के सभी ब्लाकों की मनरेगा महिला मेठ ने आरोप लगाया कि छह माह से उनको मानदेय नहीं दिया गया है। ऐप डाउनलोड को लेकर भी दिक्कते हैं। प्रधान से लेकर ब्लाक के अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं।
ब्लाकों पर अपनी समस्या को लेकर कई बार प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हार कर महिला मेठ ने सीडीओ से मिलकर अपनी बात कहने का निर्णय लिया। इसके बाद सभी ब्लाकों की सैकड़ों मनरेगा महिला मेठ मंगलवार को विकास भवन पहुंच गई। पहले गेट पर ही जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद सीडीओ के कक्ष तक पहुंच गई। लेकिन सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस किसी कार्य से बाहर थी। इसकी जानकारी होने पर महिलाओं ने उनसे मिलकर ही घर लौटने की बात कहकर कक्ष के बाहर खड़ी रहीं। इस दौरान विकास भवन परिसर में काफी गहमा गहमी का महौल रहा।
जिला कलेक्टर पर मनरेगा महिला मेट की कार्यकर्तियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। महिला मेट पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी को तीन सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। और अपनी मांग पत्र में मांग किया की उत्तर प्रदेश की समस्त महिला मेट महिलाओ को नियमित रूप से मासिक मानदेय सहित ब्लाकों में कर्मी घोषित किया जाए, उनको प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए।