नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर मुरादाबाद जिले की ग्राम पंचायतों में अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं। ताजा मामला मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चिड़ियाढ़ेर व कुत्तेपुर का है।
दरअसल, आर्या न्यूज की टीम गांव में पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों की राय जानने पहुंची तो गांव में लगे गंदगी के अंबार, पानी से भरे रास्ते और टूटी हुए शौचालय देखने को मिले। ग्रामीणों का गुस्सा कैसरे के सामने साफ झलका। ग्रामीण अपने ग्राम प्रधान से काफी नाराज नजर आए। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधान पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया और कहा कि ग्राम प्रधान ने अपना महल बनाकर खड़ा कर लिया, जबकि गांव में कोई विकास कार्य नहीं किया।
वहीं, जब आर्या न्यूज की टीम ग्रामीणों द्वारा लगाए आरोपों की पुष्टि के लिए प्रधान के पास पहुंची तो प्रधान अपने घर से लापता मिले। फिलहाल ग्रामीण जनता ने आने वाले चुनाव को लेकर सही प्रत्याशी चुनने का फैसला किया और विकास कार्य कराने वाले व्यक्ति को मैदान में लाकर अपना मुखिया बनाना चाहती है।