Top Newsदिल्लीराज्यराष्ट्रीय न्यूज

दिल्ली-एनसीआर में पड़ी कड़ाके की ठंड, पिछले 13 सालों का टूटा रिकॉर्ड

2008 से अब तक जनवरी के महीने में सबसे अधिक ठंड होती है, मगर इस साल फरवरी में भी ठंड का प्रकोप जनवरी की तरह बना हुआ है।

एक बार फिर घने कोहरे में लिपटी देश की राजधानी दिल्ली में आज ठिठुरा देने वाली ठंड महसूस की जा रही है। बताया जा रहा है की आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप दिल्ली में बढ़ता रहेगा।

Delhi Weather: Minimum Temperature To Rise In Delhi In Next 2-3 Days: India Meteorological Department IMD

मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक सुबह कुछ इसी तरह कोहरा छाया रहेगा। बता दें, की दिल्ली में 2008 से अब तक जनवरी के महीने में सबसे अधिक ठंड होती है, मगर इस साल फरवरी में भी ठंड का प्रकोप जनवरी की तरह बना हुआ है।

After few more days of single digit minimums, Delhi winters to get milder | Skymet Weather Services

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री रहा। पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा ठंड़ रविवार को महसूस हुई। इससे पहले मंगलवार को 2.1 और बृहस्पतिवार को 3.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। शुक्रवार को चार डिग्री था।

Delhi winter: Delhi records coldest November morning in at least 14 years - The Economic Times

किन इलाकों में छाएगा घना कोहरा ?

मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही पहाड़ी राज्यों से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसका असर  मैदानी इलाकों पर दिखेगा, साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button