उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत का ऐलान, कहा- पत्रकारों को भी मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने स्वयं भी टीका लगावाकर दिखा दिया कि इससे कोई नुकसान नहीं है। साथ उन्होंने पत्रकारों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकार फ्रंट लाइन पर काम करके भीड़ में जान जोखिम में डाल कर कार्य करते हैं उनको भी मुफ्त में वैक्सीन लगाई जायेगी।
नई दिल्ली। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज आजादी अमृत महोत्सव उद्घाटन के मौके पर पहुंचे राज्य के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज कोरोना कि वैक्सीन बनाने वाला दुनिया का पहला देश भारत है। जिसने अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ पी पी किट और अन्य सामग्री विदेशों में भेजी है। यह केवल मोदी जी के इरादों से ही संभव हो सका है। हमने पहले फ्रंटलाइन करोना वारियर्स को वैक्सीन लगाई। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी को टीकाकरण किया गया।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने स्वयं भी टीका लगावाकर दिखा दिया कि इससे कोई नुकसान नहीं है। साथ उन्होंने पत्रकारों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकार फ्रंट लाइन पर काम करके भीड़ में जान जोखिम में डाल कर कार्य करते हैं उनको भी मुफ्त में वैक्सीन लगाई जायेगी।