उत्तराखंड। कृषि बिल के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में मुस्लिम समुदाय के किसान भी आगे आए हैं। मुस्लिम समुदाय के किसानों ने झगड़पूरी के ग्राम प्रधान पति शराफत अली मंसूरी एवं कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में 100 रजाई लेकर गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए हैं।
प्रधान पति शराफत अली मंसूरी ने कहा कि हम अपने घर में हैं लेकिन तब भी कितनी ठंड महसूस हो रही है तो जो गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं उन किसानों पर क्या बीत रही होगी। इसलिए आज मुस्लिम समुदाय के तरफ से हम लोग रजाई देने जा रहे है।
कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह पाटू ने कहा कि किसान आंदोलन किसी राजनीतिक दल का नहीं है। यह आंदोलन सभी समुदाय और किसानों का है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसान आंदोलन में बिना पार्टी के झंडे के कांग्रेस अपना कर्तव्य निभाएं। इसी क्रम में हम लोग भी मुस्लिम समाज और किसानों के आंदोलन के साथ खड़े हैं और आगे भी इसी तरह खड़े रहेंगे।