नई दिल्ली। उत्तराखंड के लक्सर जिले की पुलिस ने एक नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि लगातार नकली नोट की शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में नकली नोटों का प्रचलन हो रहा है और कुछ लोग नकली नोट बना रहे हैं। जिसके बाद लक्सर कोतवाली की टीम बनाकर नकली नोट बनाने वाले गिरोह की तलाश की गई और गिरफ्तार करने में कामयबी हासिल हुई।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग जसोदपुर पुलिस की टीन साइड के नीचे बैठे हैं और वहीं से नकली नोट का कारोबार करते हैं। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 45 हजार 400 रूपये और 200 रूपये के 277 नकली नोट बरामद किए। इतना ही नहीं पुलिस ने इनके पास से नकली नोट छापने वाले एक स्कैनर प्रिंटर, एक पेप ट्रीमर, चार्जिंग पोर्ट, तीन पेपर कटर, तीन बंडल बोर्ड पेपर, तीन हरे रंग की टेप, पेपर नोट छपी A4 साइज पेपर बरामद किए है।