उत्तराखंड। लक्सर तहसील के लेखपालों ने आज दो दिन के लिए कार्य का बहिष्कार कर दिया है। वहीं जब लेखपालों से कार्य बहिष्कार करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया की जो पर्वतीय क्षेत्रों में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी है उन्हें तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद पर बैठा दिया गया है, जो की न्याय उचित नहीं है।
उन्होंने कहा की हमारी सीनियरिटी को दरकिनार किया जा रहा है। लेखपालों का कहना है कि नियम यह है की सबसे पहले लेखपाल से कानून-गो से नायब तहसीलदार और फिर तहसीलदार बनने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कोई भी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा की कानूनन वह नायब तहसीलदार और तहसीलदार बनने के पात्र नहीं है।
वहीं, मामले में लक्सर उप-जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि लेखपाल दो दिवसीय कार्य बहिष्कार के लिए बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया की उनकी कुछ मांगे हैं जो प्रदेश स्तरीय हैं। साथ ही कार्य बहिष्कार को लेकर कहा कि लेखपालों का जो काम है वह तो प्रभावित हो रहा है।
रिपोर्ट -अरुण कुमार