चम्पावत। उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि का मेला आज मंगलवार 30 मार्च से शुरू हो गया है। मेला प्रशासन ने मेले की सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली है। उत्तराखंड के विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने आज दोपहर एक बजे प्रवेश द्वार ठुलीगाड़ में पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया।
बता दें कि मां पूर्णागिरि धाम में हर साल होली के अगले दिन से तीन महीने के ले मेला लगता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मेला अवधि 30 दिन तय की है। 30 मार्च से शुरू हो रहा मेला इस बार 30 अप्रैल तक चलेगा। मेले में कोरोना से बचाव के लिए सभी श्रद्धालुओं को सरकार की गाइड लाइन का पालन करना होगा। जगह-जगह श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाले सभी भक्तों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
रिपोर्ट- अशोक सरकार