चंपावत। जिले के टनकपुर कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। टनकपुर पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर चुका इलाके की लघिया नदी के पास से एक चरस तस्कर को 5 किलो 250 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी चरस तस्कर दलीप सिंह (54) ग्राम डोबरा, ग्राम सभा दूबड जैनल, थाना तामली, जनपद चंपावत का निवासी है।
टनकपुर कोतवाल जसवीर चौहान के अनुसार पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह के मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु मिले निर्देशों के अनुपालन में टनकपुर कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र के चूका लधिया नदी के किनारे से एक व्यक्ति को 5 किलो 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह खुद ही वह अपने घर में तैयार कर ज्यादा पैसों में बाहरी तस्करों को बेचता है। इस चरस को बेचने के लिए वह टनकपुर जा रहा था। पकड़े गए आरोपी तस्कर के खिलाफ पहले भी चम्पावत कोतवाली में चरस तस्करी का मुकदमा पंजीकृत हैं, जिसमे वह जमानत पर बाहर है। आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ टनकपुर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया।
रिपोर्ट-अशोक सरकार