आर्या डेस्क : दिसंबर लगभग अपने अमने अंतिम समय में है. कुछ ही दिन में महीना समाप्त हो जाएगा. इसी के साथ ठंड भी अपना कहर ढाहने लगी है. ठिठुरन बढ़ने और पारा गिरने से लोगो कई प्रकार की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. देश के कई हिस्सों में पारा 10 डिग्री से भी कम पर है जिससे की लोगो लोगों की ठिठुरन बढ़ गई है.
मौसम विभाग की माने तो आने वाले समय मे सर्दी सितम ढाने जा रही है. पहाड़ी इलाकों में लगाता हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो कई जगहों पर तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इसी के साथ प्रदेश के अधिकतर हिस्से में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सुबह और शाम कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. कोहरे के कारण गाड़ियो की धीमी हो गई है.
मौसम विभाग की माने तो आने वालो दो तीन दिन तक प्रदेश और भी ठंड बढ़ने वाली है. इसी के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे की चादर देखी जा सकती है. कई हिस्सों में बादल भी छाय रहने की संभावना है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि तापमान और गिर सकता है. पिछले दिनो कई क्षेत्रों हुई बारिश ने ठंड में और इजाफा किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 2 से 4 दिनो में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.