नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल बढ़ना लाजमी है। भाजपा के दिग्गज नेता मंगलवार को बंगाल दौरे पर पहुंचे। मालदा जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमेशा से भारत में पश्चिम बंगाल सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का प्रतीक रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में यहां क्रांति हुई थी।’
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यानाथ ने कहा, ‘आज बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद न केवल यहां की सुरक्षा के सामने संकट खड़ा कर रहा है बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता दिखाई देता है। आज बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है। ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं प्रारंभ कराई जाती हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बंगाल सरकार व ममता दीदी से आग्रह करना चाहूंगा कि उत्तर प्रदेश में एक सरकार थी जिसने अयोध्या में भगवान राम के श्रद्धालुओं पर गोली बरसाई। अब उस सरकार का हाल आप देख सकते हैं। अब बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की बारी है।’
उन्होंने आज कहा, ‘जब बंगाल में अराजकता और बदहाली दिखाई देती हैं तो पूरे देश को पीड़ा होती है। आज बंगाल में गरीबी और बदहाली है। बंगाल में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दिया जाता है।’
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बंगाल परिवर्तन का वाहक रहा है, आज बंगाल में परिवर्तन की बेला है। मालदा से लाइव जुड़िये…’ मुख्यमंत्री ने बंगाल निकलने से पहले ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘नमस्कार बंगाल…, सनातन संस्कृति की जागृत धरा पर आज आप सभी के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है। ‘वंदे मातरम्’ के अमर उद्घोष से सम्पूर्ण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाली वीर भूमि को मेरा नमन… जय श्री राम।’