Madhya Pradesh : निवाड़ी जिले में ओरछा के बेतवा नदी कंचना घाट पर नहाने आई महिला का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गई। करीब दो घंटे चले रेस्क्यू के बाद महिला का शव बरामद किया गया। महिला तीन बच्चों के साथ सास-जेठ के साथ झांसी के मेरी से रामराजा मंदिर दर्शन करने आई थी।बताया गया कि महिला 4: 30 बजे डूबी थी।
➡️निवाड़ी की बेतवा नदी में डूबने से महिला की मौत, दो घंटे रेस्क्यू के बाद मिला शव
➡️परिवार के साथ झांसी से रामराजा मंदिर आई थी महिला
➡️करीब दो घंटे चले रेस्क्यू के बाद महिला का शव बरामद किया गया@MPPoliceDeptt #Resuce #VikramBatra #drowning #sharemarket #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/MTIWHlcFii— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 26, 2024
6:30 बजे महिला का शव निकाला जा सका है।मृतक का नाम गंगा अहिरवार (30) निवासी मेरी जिला झांसी है। गंगा अपने तीन बच्चों, सास और जेठ के साथ बेतवा नदी के कंचना घाट पर नहाने आई थी। इसी दौरान वह नहाते वक्त घाट से फिसलने से वह डूब गई।मौके पर मौजूद परिजनों ने ओरछा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ को टीम को सूचना दी।
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने गंगा अहिरवार के शव को पानी से बाहर निकाला गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।